विजयादशमी पर्ब मानव मूल्यों एवं आदर्शो का प्रतीक -आरपी सिंह
एक बार फिर बुराई की हार और अच्छाई की जीत हुई।
अनपरा /सोनभद्र। विजयदशमी पावन पर्ब के दिन हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेनूसागर में बुराई का प्रतीक रावण अंततः हार गया। खचा खच भरे आदित्य विडला इंटर कालेज के मैदान पर हजारों की संख्या में मौके के साक्षी गरबन्धा,परासी,ककरी,अनपरा,औड़ी,
विछड़ी ,डीबुल गंज, बासी एवं रेहटा के नागरिकों के समक्ष विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया।रामलीला समिति के अध्यक्ष नवींद्र पाठक के दिशा -निर्देशन में रामलीला मंचन में मेघनाद,रावण का बध की लीला की गई। वही रावण को तीर लगते ही नागरिकों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान जी की जय के गगनभेदी नारे लगाये व विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी से पूरा मैदान गूंज उठा।
इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने सपत्नीक इंदु सिंह ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण, हनुमान जी को तिलक लगाकर आरती उतारी। उन्होनें कहा कि बुराई पर अच्छाई एवं असत्य पर सत्य की जीत के रूप मे यह त्यौहार मानव मूल्यों एवं आदर्शो का प्रतीक है। यह समाज को सच्चाई , नैतिकता एवं मर्यादापूर्ण व्यवहार करने की प्रेरणा देता है। रावण जैसे प्रकांड विद्वान व वैभव से भरपूर राजा को अमानवीय व अनैतिक कार्यो की वजह से प्राण गवाना पड़ा इसीलिए भगवान राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक है। उन्होने रामलीला समिति अध्यक्ष नवींद्र पाठक व कलाकारों के अभिनय की तारीफ करते हुये उपस्थित विशाल जन समुदाय को दशहरे की बधाई दी। इस मौके पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदू सिंह व दिशिता महिला मंडल की बरिष्ठ सदस्याओ के अलावा मनीष जैन ,शैलेश विक्रम सिंह ,संजय श्रीमाली, मनु अरोरा,अनिल झा संदीप यावले, मनीष सिंह, रोहित फरासी , अरविन्द सिंह, सहित सभी विभागाध्यक्ष,थाना प्रभारी अनपरा पंकज पांडेय उपनिरीक्षक राजेश सिंह चैकी प्रभारी रेनू सागर ,रोहित सक्सेना,सदानन्द पांडेय सहित भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।