उत्तर प्रदेशसोनभद्र

राष्ट्रीय वर्चुअल बैठक कर एफपीओ के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।

मुस्तकीम खान/सोनभद्र यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन (एफपीओ) एवं तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा संचालित तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में वर्चुअल बैठक कर FPO को किया गया जगरूक बैठक का संचालन ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किया गया मुख्य वक्ता के रूप में हिमांशु चतुर्वेदी राष्ट्रीय संगठनमंत्री तेजस्वी किसान मार्ट रहे। सर्वप्रथम बिहार प्रदेश की निगरानी समिति के सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक कर FPO द्वारा किसानों को जागरूक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजनवो पर वृहद चर्चा की गई। बिहार प्रदेश से आशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार तिवारी, डायमंड कुमार, नंदलाल कुमार, निखिल रोशन, ज्योति प्रकाश,बिहार के प्रभारी गुड्डू सिंह जी रहे। मध्यप्रदेश में राजाराम पटेल, अर्जुन चडार, पुरषोत्तम पटेल, दीपक राय, कमलेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार कानूनगो, रामेश्वर यादव, बृजकिशोर तिवारी, और उत्तर प्रदेश से गिरिराज सिंह, हितेश चौधरी, गुड्डू सिंह, अखिलेश शुक्ला, गौरव सिंह सम्मिलित रहे। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य उत्पादक से उपभोक्ता के सफर में एफपीओ की भूमिका पर वृहद चर्चाएं की गई। एफपीओ संचालन में आने वाली समस्यावो व उनके समाधान पर निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गये। जिस पर तेजस्वी किसान मार्ट समिति ने अपनी सहमती प्रस्तुत की हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि एफपीओ को अपने आस पास व्यापार की सुरुआत करते हुये जनपद, प्रदेश, देश एवं विदेश तक का सफर क्रमशः तय करने की आवश्यता है। लोकल फ़ॉर वोकल के मंत्र पर काम करने की आवश्यकता है। ई. प्रकाश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि एफपीओ को एकल विचारधारा से आगे बढ़कर सामूहिक विचारधारा पर काम करने की आवश्यकता है तभी देश के किसानी में एफपीओ के प्रति विश्वास की भावना का विकास होगा। तेजस्वी किसान मार्ट एफपीओ से एफपीओ के व्यापार के पल का काम करता है। जिससे देश के किसी भी कोने में एफपीओ दूसरे कोने में स्थापित एफपीओ के साथ सफलता पूर्वक व्यापार कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button