आईजीआरएस की शिकायतो पर लगाई जा रही भ्रामक व त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट से आक्रोश
जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनपरा नगर पंचायत के जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अनपरा /सोनभद्र l जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे व्याप्त भरस्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर लगातार हो रही शिकायतों पर फर्जी व भ्रामक सहित त्रुटि पूर्ण निस्तारण से शिकायतकर्ताओ मे भारी रोष व्याप्त है l शिकायतकर्ता अतुल श्रीवास्तव निवासी वार्ड सं0-2, भगत सिंह नगर, नगर पंचायत अनपरा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 23 जुलाई को जनसुनवाई उ0प्र0 सरकार (IGRS UP) आन लाइन शिकायत सं0-40020024008070 प्रेषित कर कार्यालय-नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड सं0-02 भगत सिंह नगर, (धरिकार बस्ती) में ड्राई फागिंग व लर्वा निरोधक/कीटनाशक दवाओं का छिड़काव के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रेषित किया गया था। जिसका अधिशासी अधिकारी, कार्यालय-नगर पंचायत अनपरा द्वारा त्रुटिपूर्ण/भाम्रक व मनमाने तरीके से निस्तारण किया गया है। निस्तारण रिपोर्ट मे अलग-अलग तिथियों व स्थान की जीपीएस मैप कैमरा से खींची गयी फोटो अपलोड किया गया है जिसमे एक फोटो का स्थान रेणुसागर तथा तारीख 29 जुलाई दिखाया जा रहा है व दूसरी फोटो कुलडोमरी का है। जबकि शिकायत भगत सिंह नगर, (धरिकार बस्ती) में नियमित साफ-सफाई, ड्राई फागिंग व लर्वा निरोधक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव से संबंधित है इसी प्रकार जो भी शिकायत की जा रही है उसका नियम विरुद्ध तरीके से निस्तारण कर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण शिकायत प्लेट फार्म का अनपरा नगर पंचायत द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है उन्होंने अभी तक के आईजीआरएस की शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया है l