जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में संत जोसेफ स्कूल के छात्र को मिला प्रथम पुरस्कार
शक्तिनगर/सोनभद्र समग्र शिक्षा माध्यमिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सोनभद्र, उ0 प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सोनभद्र के संयोजन में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, राबर्ट्सगंज में आयोजित किया गया।
प्रदर्शनी के अंतर्गत जूनियर कैटेग्री कक्षा 9&10 सीनियर कैटेग्री कक्षा 11&12 के कई विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता की, जिसमें संत जोसेफ़ स्कूल शक्तिनगर के सीनियर कैटेग्री में अनुराग सिंह व सुखदेव पटेल कक्षा 11 को जिला विज्ञान क्लब के द्वारा प्रथम पुरस्कार मिला, जिसमें 5000/रूपये, ट्रॉफी,
स्वर्ण पदक के साथ प्रमाण पत्र मिला साथ ही समग्र शिक्षा माध्यमिक सोनभद्र द्वारा भी द्वितीय पुरस्कार 3000/रूपये की राशि, ट्रॉफी, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने अनुराग सिंह, सुखदेव पटेल तथा हर्ष पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताओं में सहभागिता के साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना तथा मंडल स्तर के लिए चयनित होना छात्रों के साथ ही हम सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता एवं गौरवपूर्ण क्षण है। सीनियर वर्ग के दोनों छात्र मंडल स्तर के लिए चयनित हुए हैं। छात्रों का मार्गदर्शन विमल कुमार शर्मा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने किया।