म्योरपुर में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का एससी-एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण
सत्यपाल सिंह,म्योरपुर/सोनभद्र– विकास खण्ड के ग्राम पंचायत म्योरपुर में नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का मंगलवार को एससी-एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतसिंह खरवार व ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया।अंत्येष्टि स्थल के निर्माण हेतु ग्रामीण पिछले कई वर्षों से लगातार जन प्रतिनिधियों से मांग करते आ रहे थे।
एससी- एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतसिंह खरवार ने कहा कि अन्तयेष्टि स्थल का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को शव के दाह संस्कार हेतु अब 3 किमी जंगल मे नही जाना पड़ेगा।शव के दाह संस्कार हेतु सभी सुविधाएं यहाँ पर उपलब्ध होंगी।उन्होंने आगे कहा कि अन्तयेष्टि स्थल के समीप बिहारी घाट पर रपटा एवम सुरक्षा दीवाल का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे है। ग्राम प्रधानों एवम क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जा रहे है।इस मौके पर एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल,भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी,गणेश जायसवाल,पवन अग्रहरी,संतलाल गुप्ता,श्यामनारायण पनिका,विकास अग्रहरी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।