*भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की श्रद्धापूर्वक मनाई गई जयंती*
अनपरा (सोनभद्र) l पटेल सेवा समिति अनपरा के तत्वाधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती पटेल उद्यान अनपरा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनपरा मुख्य महाप्रबंधक इं जे पी कटियार साहब ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र कुमार सिंह और संचालन अभिषेक सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक इं जे पी कटियार, विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता ब ताप दूध नाथ, मुख्य अभियंता प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता द ताप इं विजय बहादुर चौधरी, अधीक्षण अभियंता इं राजेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता इं कर्मेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता इं राणा प्रताप मल्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अमर नाथ बरनवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत अनपरा विश्राम बैसवार, अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मंडल श्रीमती सुमन कटियार, श्रीमती किरन चौधरी, अतिथियों द्वारा पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पटेल उद्यान में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक इं जे पी कटियार ने कहा कि पटेल सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य सराहनीय कदम है और पर्यावरण को सुधारने के लिए आगे भी वृक्षारोपण का कार्य होते रहना चाहिए इस अवसर पर इं बी आर पटेल, इं सुभाष पटेल, इं प्रभाकर सिंह, इं ज्ञानेंद्र सिंह, इं संजय महतो, श्रीमती माधुरी पटेल, श्रीमती रश्मि सिंह, इं संजय सिंह, इं संदीप सिंह, इं अजय कुमार सिंह, इं सुधीर सिंह, इं सुशील कुमार सिंह, इं आतिश पटेल, इं श्रवण सिंह, इं मनीष कुमार सिंह, इं भरत सिंह, इं राज कुमार सिंह, इं आनंद पटेल, इं डी एस यादव, इं विजय चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबिहारी सिंह, सभासद शिव प्रकाश श्री, अजय कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह, जे के सिंह, विकास कन्नौजिया, सुभाष पटेल, के के सिंह, देवेंद्र वर्मा, अजय पटेल, पवन वर्मा, अभय सिंह, सुरेंद्र पटेल, विष्णु पटेल, श्रीकांत, मंगल मणि, वीरेंद्र वर्मा, श्रीकांत पटेल, ग़मगम सिंह, राहुल सिंह, अंशु चक्रवर्ती, जितेन्द्र वर्मा, धर्मपाल सिंह, डा विनय सिंह, नीरज पटेल, अभिषेक सिंह, सुरेश कुमार, जितेन्द्र राजभर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, निलेश भारती, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे l