उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अपना दल एस द्वारा आज भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती मनाई ।

डाला/सोनभद्र।
अपना दल एस की जिलाध्यक्षा अंजनी पटेल के नेतृत्व में डाला नगर के डाला चढ़ाई स्थित श्री चंद्रशेखर पटेल कैंपस में भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण ज्यूत नारायण पटेल ( राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच) एवं सत्यनारायण पटेल ( पूर्व जिलाध्यक्ष ) ने संयुक्त रूप से कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन संघर्ष से हमें त्याग, समर्पण और देशभक्ति की भावना सीखनी चाहिए , जिन्होंने 565 छोटी-छोटी रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत का निर्माण कराया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने सरदार पटेल एक विचारधारा बताते हुए कहा कि सरदार पटेल त्याग की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी का भी त्याग देश के लिए कर दिया था l अपना दल एस के कार्यवाहक प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव ने कहा कि उनके जीवन संघर्ष को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए और उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए l श्री रविंद्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव छात्र मंच ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता के साथ बहुत बड़े अधिवक्ता भी थे जिन्होंने सदैव देश को सर्वोपरि रखा l श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत – प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि सरदार पटेल सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट कर देश को विकास के पद पर ले जाने का कार्य किये l
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताब आलम ने किया l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया l काफी संख्या में उपस्थित सभी ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री अंजनी पटेल ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने 565 देशी रियासतों के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। इस उपलब्धि के लिए देश उनको हमेशा याद करेगा। गुजरात प्रांत के नाडियाड में 31 अक्टूबर 1875 को जन्मे वल्लभ भाई को अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उनके द्वारा बारडोली सत्याग्रह का सफल नेतृत्व करने पर वहां की महिलाओं ने उन्होंने सरदार की उपाधि से सम्मानित किया था।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र पटेल, निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंशु पटेल की भी प्रमुख भूमिका रही l
कार्यक्रम में कार्यवाहक पदाधिकारियों में शिबू खान जिला उपाध्यक्ष, संतोष पटेल जिला महासचिव, इंदल पाल जिला सचिव, संतोष कनौजिया जिला सचिव, कुलदीप पाल जिलाध्यक्ष श्रमिक मंच, प्रभुनाथ खरवार जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति मंच, आसिफ अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, चंद्रशेखर पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच, हरि प्रसाद धांगर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज, प्रवीण त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच, श्रीमती सोनी खान जिला उपाध्यक्ष महिला मंच, जावेश वानी जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति – जनजाति मंच, वरिष्ठ समाजसेवीगण – गुड्डू पटेल, धनराज पटेल, रमेश पटेल, डॉ राकेश पटेल, केदार चंद्रवंशी, सजावल पाठक, विकास शुक्ला और वरिष्ठ नेतागण – राम निवास भारती, पुष्पराज पटेल, अरुण पटेल, सर्वेश पटेल, मनोज गुप्ता, दयाशंकर पटेल, सिरताज बली सिंह मौजूद रहे साथ में मुख्य रूप से अंशु तिवारी, ओमप्रकाश पटेल, मनोज पटेल, रिंकू गुप्ता, विशाल अग्रहरी, जनाब शफीक अंसारी, श्रीमती रेखा पटेल, हिमांशु यादव, दीपक पटेल, अतीक अहमद, आरिफ अंसारी, शंभू पटेल, कमलेश पटेल, वीरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र भारती, अरुण भारती , अनिल भारती, धीरेंद्र प्रजापति सरोज , दुर्गेश चौबे आदि अन्य बहुत सारे लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button