1 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते ले जा रहे कुल 103 राशि गोवंश बरामद ।
कोन/सोनभद्र 1 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते ले जा रहे कुल 103 राशि गोवंश बरामद ।श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोन पुलिस द्वारा दिनांक 01.11.2024 को थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते मोहना जंगल चननी होते हुए सोमा पहाड़ होते हुए झारखण्ड बिहार बेचने हेतु ले जा रहे 103 राशि गोवंश के साथ 01 नफर अभियुक्त नूर मुहम्मद पुत्र सकूर मिया निवासी ग्राम चन्दनी थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल 05 नफर गो तस्कर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 123/2024 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –*
नूर मुहम्मद पुत्र सकूर मिया निवासी ग्राम चन्दनी थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड।
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण-*
01. बदरे आलम पुत्र जहीरूद्दीन मिया निवासी करीवाडीह थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड।
02. बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड।
03. डब्बू यादव पुत्र षिवनन्दन यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड।
04. नारायण यादव पुत्र भरत यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड।
05. विजय चेरो पुत्र स्व0 शिवनारायण चेरो निवासी चननी थाना कोन जनपद सोनभद्र।
*बरामदगी का विवरण -*
103 राशि गौवंश ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह चौकी प्रभारी चाचीकला थाना कोन सोनभद्र।
02- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया थाना कोन सोनभद्र।
03- उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र।
04- उ0नि0 श्रीकान्त राय चौकी प्रभारी चननी थाना कोन सोनभद्र।
05- मु0आ0 संजय कुमार चौकी चांचीकला थाना कोन सोनभद्र।
06- मु0आ0 सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र।
07- मु0आ0 महफुज खां, चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र।
08- मु0आ0 सन्तोष कुमार यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र।
09- का0 देवेन्द्र पाल चैकी चाचीकला थाना कोन सोनभद्र।
10- का0 अजीत यादव चौकी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र।
11- का0 विकास यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र।