हौसला बुलंद चोरों ने कृष्णा ट्रेडर्स दुकान को बनाया निशाना लाखों की चोरी कर हुए फुर्र।
मुस्तकीम खान सोनभद्र
करमा थानांतर्गत करमा थाना के चंद दूरी पर मिर्जापुर-सोनभद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित कृष्णा ट्रेडर्स एन्ड कृषि यंत्र के दुकान से बुधवार की रात सटर का लॉक छटकाकर काउंटर से लाखों रुपये की चोरी कर चोर हुए फुर्र।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा बाजार में मुख्य मार्ग पर सुरेश कुमार द्विवेदी की कृष्णा ट्रेडर्स एण्ड कृषि यंत्रों की दुकान कर्मा थाना के नाक के निचे स्थित है ।जहाँ दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, दुकान व आवास एक ही जगह पर हैं।जाबाज कुत्ते भी पाले हुए हैं ।परंतु हौसला बुलंद चोरों ने बुद्धवार की रात सटर का लॉक छटकाकर काउंटर में रखे चार लाख रुपये व सीसी टीवी बिडिआर निर्भय होकर ले कर चले गए।भुक्तभोगी सुरेश दूबे जब सुबह उठे तो अपनी टीबी देखे तो टीवी काम नहीं कर रही थी।अन्दर से दरवाजा खोल कर दुकान में गये तो काउंटर खुला हुआ था, सटर आधा खुला हुआ था।यह देख उनका होस उड़ गया।जिसकी तत्काल सूचना मोबाइल फोन व लिखित रूप में थाने पहुंच कर दी।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, एस आई आशीष कुमार सिंह, एस आई राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तहरीर मील गयी है अतिशीघ्र इसका खुलासा कर दिया जायेगा।इधर क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से लोग आहत में हैं और लोगों में भय बना गया है।लोगों की मानें तो जब थाने के चंद कदम पर हौसला बुलंद चोर चोरियों का अंजाम दे सकते हैं तो अन्य जगहों पर क्या होगा।जहाँ पुलिस गश्त करती रहती।स्थानीय लोगों उच्चा अधिकारी से चोरियों के खुलासा किया जाने की मांग की है।