लाखों की लागत से बने कूड़ेदान का नही हो रहा उपयोग
ग्राम पंचायत का कूड़ा कचरा डाला जा रहा है (बिजरा) नदी में कूड़ा दान बना शो पीस
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत वैनी में प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां ग्राम पंचायत में कूड़ेदान होने के बावजूद कूड़ा कचरा नदी में फेंका जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैनी ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही सामने आईं है ग्राम पंचायत का कूड़ा कचरा स्थानीय नदी ( बीजरा) में कूड़ा ढोने वाले वाहन से नदी में गिराया जा रहा है जबकि हर ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से बने कूड़ेदान का कोई उपयोग नही किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत का सूखा गिला कचरा कूड़ेदान में वाहन द्वारा गिराया जाना है लेकिन ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां प्रधानमंत्री द्वारा गांव शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर वर्ष पर्याप्त धन नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर धन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का कार्य ग्राम प्रधान और अधिकारी कर रहे हैं और स्वच्छता के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत का कचरा नदी में गिराने से नदी का पानी दूषित हो रहा है जल में निवास करने वाले जीव जंतुओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है नदी के पानी से पशु पक्षी भी अपनी प्यास बुझाते है ऐसे में दूषित पानी पीने से बीमारियों के चपेट में आ जाते है।
इस मामले को लेकर एडीओ पंचायत नगवां बृजेश कुमार से सेल फोन पर वार्ता किया गया तो उनका कहना था कि कोई भी कचरा चाहे वो सुखा हो या गिला किसी भी जल श्रोत में नहीं गिराना है प्लास्टिक अलग करके गड्ढे में डाल कर दबा देना है एडीओ पंचायत ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।