नाटक मंचन से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की शिक्षा मिलती है- सुषमा सिंह गौड़ |
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेढ़ा मे बीते बुधवार को लगातार तीन दिनों तक चलने वाले नाटक मंचन कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि दुद्धी प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा,मल्देवा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल तथा दिघुल प्रधान जगतनारायण रहे। उद्घाटन नाटक डाकू चट्टान सिंह उर्फ़ दहेज की राख स्थानीय कलाकारों द्वारा खेली गई।उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गौड़ ने कहा कि नाटक मंचन से समाजिक कुरीतियों को दूर करने कि शिक्षा मिलती हैं। नाटक मे दो पक्ष होते हैं लेकिन अंत सच की ही जीत होती हैं जबकि असत्य की हार होती है। आज के समय मे भी दहेज समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप हैं, जिसमें आज का पढ़ा -लिखा समाज भी उसी के चंगुल में फंस गया है। कार्यक्रम मे मौजूद विशिष्ट अतिथि बृजेश कुशवाहा ने कहा कि नाटक मंचन एक ऐसी विधा है जिसके मंचन के माध्यम से समाज को सही राह दिखायी जाती हैं। इसके माध्यम से ग्रामीण कलाकार भी अपनी कला को निखारते हुए प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर तक अपनी कला का जलवा बिखेरते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान एवं संरक्षक यदुनाथ प्रसाद यादव ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव,आर पी सिंह गौड़, उमेश यादव, गिरधारी बैगा, महेशवर पीसी, रामदुलारे, सत्यनारायण यादव, अशोक यादव, विकास, राजेश, लवकुश सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश यादव एड0 व बृजकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से किया।