वन विभाग में वाचर के पद पर तैनात व्यक्ति का रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। बैरपान के जंगल मे वन विभाग मे दैनिक भत्ता पर वाचर के पद पर तैनात एक व्यक्ति का कार्य स्थल पर मड़ई मे रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान गडदरवा जय बाबू ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे घर से खाना खाकर निकला था।जब रात्रि में घर नही लौटा तो पत्नी बृहस्पतिवार की तड़के सुबह खोजबीन करने लगी। पास पड़ोस मे नही मिलने पर खोजबीन करते हुए जहाँ ड्यूटी करते थे उसी स्थल पर मड़ई मे खोजबीन करने गई तो वहां छोटेलाल पुत्र स्व मंधारी, उम्र 45 वर्ष ,निवासी गडदरवा का मड़ई मे रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव देख सन मच गया ।शव मिलने से परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। रेंजर गर्जन राम ने बताया कि मृतक छोटे लाल वन विभाग में दैनिक भत्ता पर वचार के पद पर नियुक्त था। जो बहुत ही ईमानदार और मेहनती था।बता दे कि मृतक के पांच बच्चे है जिनमे चार लड़की और एक लड़का है |