एलडीबी बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए 3 नामांकन दाखिल,1 सितंबर को होगा मतदान
एलडीबी बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए 3 नामांकन दाखिल,1 सितंबर को होगा मतदान
1 सितंबर को होगा चुनाव , सरगर्मी हुई तेज
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच एलडीबी बैंक दुद्धी के प्रतिनिधि पद पर आज पर्चा दाखिला के दिन तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।पर्चा दाखिला सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4 बजे खत्म हुआ।
रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि एलडीबी बैंक के प्रतिनिधि ( उ प्र सहकारी ग्राम विकास प्रतिनिधि )दुद्धी पद पर आज तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।उन्होंने बताया कि मनोज कुमाए मिश्रा पुत्र रामदुलार ,रामाशंकर गोंड पुत्र रज्जू ,जुबेर आलम पुत्र मोहम्मद हुसैन ने आज पर्चा दाखिला किया है।
उन्होंने बताया कि कल 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र की जांच होगी तत्पश्चात 3 बजे से शाम 5 बजे तक वैध उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी ,28 अगस्त सुबह 10 बजे से 3 बजे दोपहर तक नाम वापसी ली जाएगी।उसी दिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी और उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी।1 सितंबर को मतदान होगा।आज पर्चा दाखिला के दिन काफी गहमा गहमी दिखी।इस मौके पर नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या के साथ सुरक्षा की दृष्टि से एसएसआई वंशनरायण यादव ,एसआई संतोष सिंह ,एसआई इनामुल हक के साथ अन्य एसआई मौजूद रहें|