उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर नगर व देशवासियों को लख-लख बधाई*

सोनभद्र *सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर नगर व देशवासियों को लख-लख बधाई* श्री गुरु नानक देव जी का जन्म ननकाना साहिब की पावन धरती पर हुआ जो आज पाकिस्तान में है उस समय देश में फैले जात-पात छुआ छूत अंधविश्वास उच्च नीच भेदभाव से भरे देशवासियों को प्रेम और एकता में पिरोने का कार्य किया,समाज को सही दिशा में चलने की राह दिखाई और संदेश दिया मानस की जात सभैं एक है पहचानबो एक पंगत संगत की प्रथा चलाई जिससे आपसी सद्भाव प्रेम एकता से समाज मजबूत हो। कीरत करो नाम जपो वड़ छखौ और अपनी कमाई का दसवां हिस्सा जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगा दो ,का संदेश पूरे देश विदेश में यात्राएं कर दिया उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए आज सभी एक साथ बैठकर लंगर प्रसाद बिना किसी भेदभाव के ग्रहण करते हैं गुरु नानक देव जी द्वारा ₹20 में शुरू किया गया लंगर आज पूरे विश्व में चल रहा है आज कई संस्थाओं ने दवाइयां ऑक्सीजन आंख के ऑपरेशन विश्व में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आने पर लंगर की सेवा की जाती है इससे हमारे समाज और देश विदेश में आपसी भाईचारे मानवता का संदेश पहुंचता है ऐसे गुरु के बल बल जाइऐ। आज दिनांक 15 11 2024 को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व देश विदेश में मनाया जा रहा है
*रावटसगंज नगर* का कार्यक्रम इस प्रकार है *प्रातः 10:00* गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रावटसगंज में भजन कीर्तन व्याख्या *12:00 बजे* दिन में गुरु का *लंगर प्रसाद वितरण 3:00 बजे* दिन में शोभा यात्रा प्रारंभ गुरुद्वारा से होते हुए महिला थाना बरौली चौराहा मेंन चौकहोते हुए *9:00 बजे रात्रि* गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्ति
*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन* द्वारा दाड़ी होटल महिला थाना के पास प्रसाद वितरण का प्रोग्राम रखा गया आप सभी से अनुरोध है 3:00 बजे दाढ़ी होटल, महिला थाना पहुंचकर प्रसाद वितरण में सहभागी बने उसके उपरांत शोभा यात्रा में शामिल होकर गुरु का आशीष प्राप्त करें|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button