दुद्धी मे देव दीपावली पर हजारों दियो की रोशनी से जगमगा उठा प्राचीन शिवाजी तालाब |
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। शुक्रवार की शाम को देव दीपावली के अवसर पर दुद्धी मे स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब के घाट पर तहसील प्रशासन सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों द्वारा हजारों दिए जलाए गए इसके बाद प्राचीन शिवाजी तालाब के घाट पूरी तरह से जगमगा उठा | आपको बता दें कि प्राचीन शिवाजी तालाब पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों सहित तहसील प्रशासन ने हिस्सा लिया | इसी प्रकार से कस्बे के अन्य स्थान संकटमोचन मंदिरा, मां काली मंदिर, पंचदेव मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर सहित क्षेत्र के लऊवा नदी तट ,कैलाश कुँज द्वार मल्देवा, शिव मंदिर तालाब जाबर व अन्य नदी तालाब जलाशयों पर लोगों द्वारा देव दीपावली के मौके पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए।जहां मिट्टी के दिए की रोशनी से मंदिर परिसर, नदी, तालाब, जलाशय प्रकाशमय हुआ तथा रोशनी से जगमगा उठा ।वहीं कस्बे मे संध्याकाल मे प्राचीन शिवाजी तालाब पर तहसील प्रशासन द्वारा भव्य देव दीपावली का आयोजन देखने को मिला । शिवाजी तालाब पर गंगा आरती का आयोजन पूरे भव्यता के साथ किया गया ।गंगा आरती मे तहसील प्रशासन के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया । बता दे कि पूर्व मे तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह की ओर से 2015 से देव दीपावली कार्यक्रम का आगाज किया गया था ,उस दिन 5100 मिट्टी के दिए जलाएं गए थे। जो आज बड़ा रूप ले लिया है। इस बार भी तहसील प्रशासन के द्वारा 5100 दिए जलने की व्यवस्था की गई । इसकी जिम्मेदारी तहसील में तैनात लेखपाल अरुण कन्नौजिया दी गई है।उसी क्रम में शिवाजी तालाब पहुंचे नगर वासियों के तरफ से भी हजारों दीप देर शाम मे प्रज्ज्वलित किए गए ।एक साथ दीप प्रज्ज्वलित होते ही तालाब घाट हजारों दिए की रोशनी से जगमगा उठा ,जो आकर्षण का केंद्र रहा ।इस दौरान तहसील प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने हजारों की संख्या मे मिट्टी के दिए प्रज्ज्वलित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली को मनाया ।तथा अपने इष्ट देवों से अपने और अपने परिजनों के लिए मंगलकामना की । दियो की रोशनी से तालाबों का ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे स्वर्ग लोक से सभी देव, देव दीपावली के दिन धरा पर उतर आए हो । देव दीपावली के दिन महिला और पुरुष बच्चे युवा सभी मिलकर घाट पर दीप जलाएं और देव दीपावली का आनंद उठाया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही ।
इस दौरान तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन , देवेश मोहन, कन्हैयालाल अग्रहरि, अमरनाथ जायसवाल , भोला नाथ आढ़ती , विष्णुकांत तिवारी ,कमल कुमार कानू , रामपाल जौहरी सहित सैकड़ो की संख्या मे नगरवासी एवं राजस्व विभाग के लोग मौजूद रहे ।