उत्तर प्रदेशसोनभद्र
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अमर सेनानियों को नमन।

रेनुकूट/सोनभद्र आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अमर सेनानियों को नमन। पिपरी रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट डा.भानेंद्र सिंह एवं उपप्रभागीय वनाधिकारी पिपरी श्रीमती उषा जी की उपस्थिति में *
शहीद स्मारक उपवन* की स्थापना श्री संतबहादुर सिंह (पौत्र) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री चंद्रपाल सिंह के द्वारा की गई, एवं अध्यक्ष नगर पंचायत रेणुकूट श्रीमती ममता सिंह, एवं श्रीमती प्रीति सिंह ( सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अपना दल) ,एवं श्री मुन्ना सिंह , एवं GIG पिपरी के अध्यापक गण एवं बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।