पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र म्योरपुर के किरबिल-आरंगपानी मार्ग पर सोमवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० राजीव रंजन ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात राहगीरों द्वारा म्योरपुर पुलिस को सूचना मिली की किरबिल-आरंगपानी मार्ग पर एक बाइक सवार युवक पेड़ से टकराकर घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० राजीव रंजन ने प्राथमिक जांच के बाद मृत लाया घोषित कर दिया।बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।मृतक की शिनाख्त केशव पनिका(३५ वर्ष)पुत्र उमेश सिंह निवासी रेनुकूट के रूप में हुई।आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।बताया गया कि केशव पनिका (मृतक)बाइक द्वारा बरवाटोला स्थित अपने ससुराल गया हुआ था वहां से वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया।