यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी,24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होंगी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखो ऐलान कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के द्वारा होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. घोषित कार्यक्रम के मुताबिक इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर जारी कैलेंडर के मुताबिक यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी। वहीं
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी.
बता दे कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं में से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड तैयारी अभी से शुरू कर दी है । परीक्षा के दौरान पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए बोर्ड के द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जाएगी। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा