उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*एबीपीएस का वार्षिक खेलकूद समारोह*

अनपरा/सोनभद्र आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर का वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रेणुपावर के यूनिट व विद्यालय के अध्यक्ष श्री आरपी सिंह ने मशाल जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलायी गर्इ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एचआर हेड व विद्यालय प्रबंधक श्री शैलेश विक्रम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एसके सिंह ने प्रतिभागियों से अनुशासन, स्वास्थ्य और सफलता के लिए खेलकूद में भाग लेने की प्रेरणा देते हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान 25 मीटर, 40 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ के अतिरिक्त गोला फेंक, कंगारू दौड़, कैमल दौड़ और रिले रेस आदि प्रतियोगितायें आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर प्रणव सोनी, अन्न्मलाई एस, सौम्य मिश्रा, अनिल शर्मा, मृदुल भारद्वाज, सतनाम सिंह, संतोष कुंजीरमन, वीएस सिंह, पूनम वार्ष्णेय सहित भारी संख्या में सम्मानित अतिथियों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वरिष्ठ समूह बालक वर्ग की 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में शिवम; एवं 800 मीटर दौड़ में सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि वरिष्ठ समूह बालिका वर्ग की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में में लक्षा; 400 मीटर दौड़ में दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ समूह बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शौर्या, 200 मीटर दौड़ में शिवांश, 400 मीटर दौड़ में सुनील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कनिष्ठ समूह बालिका वर्ग की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में साक्षी; 400 मीटर दौड़ में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गोला फेंक प्रतियोगिता में, वरिष्ठ समूह बालक वर्ग में देवांश सिंह और बालिका वर्ग में अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिशु वर्ग में 50 मीटर दौड़, ऊँट दौड़ और कंगारू दौड़ ने सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के लिए आयोजित रिले रेस ने सबका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अंक तालिका के आधार पर अरुण सदन को विजेता तथा भास्कर सदन को उपविजेता घोषित किया गया।
खेल शिक्षक एके राय के अनुसार इस प्रतियोगिता में लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में एमके मिश्रा, आरती प्रसाद, एके गुप्ता, समीर श्रीवास्तव, राहुल दत्ता, एके मिश्रा, एके द्विवेदी, कल्याणी देवराजन, वीके तिवारी, इंदु तिवारी, मेरी वोहरा, इंदु सिंह, पीआर सिन्हा, पीके पाण्डेय, बिद्येन्दु घोष, एलके अग्रवाल, प्रीति श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, पीयूष जोशी, शिप्रा टंडन, एसके सिंह, मनोरमा पाण्डेय, केके चौधरी, अंशु सिंहल, दीपशिखा, मोनिका त्रिपाठी, विल्सन जोसेफ, अजय रवानी, जेके पाण्डेय, आईडी प्रजापति सहित सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शैली हर्ष, शाहीना एस, गौरी कृति और सिद्धार्थ शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक एके सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button