उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*मारकुंडी घाटी में पाइप लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा।*
सोनभद्र,,*मारकुंडी घाटी में पाइप लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टा।*
— घंटो रेस्क्यू के बाद चालक को निकाला गया बाहर।
— मथुरा से पाइप लादकर सिंगरौली जा रही थी ट्रेलर।
— हादसे में ट्रेलर चालक रामनरेश पुत्र मोतीलाल निवासी क्षीतपुर मिर्जापुर जख्मी।
— घंटो मशक्कत के बाद केबिन में दबे चालक को निकालकर स्थानीय एवं गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र त्रिवेदी के मदद से उपचार हेतु एंबुलेंस से बुलवाकर भेजा गया जिला चिकित्सालय।
— चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ की घटना।