जंगल मे राख गिराता मिला चालक रेंजर ने पकड़ कर वाहन किया सीज
बग्घा सिंह,,,बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद परियोजना राख बंधे से ओवरलोड़ राख लेकर गंतब्य की ओर जा रहे एक बल्कर को जरहा रेंजर राजेश सिंह ने पकड़ कर सीज कर दिया।बताया गया कि वाहन चालक जरहा वनरेंज क्षेत्र के नेमना जंगल में अनाधिकृत रूप से राख गिरा रहा था सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने मौके से पकड़ लिया और वन अधिनियम की धारा में कार्रवाई करते हुए बल्कर को लाकर सीज कर दिया।रेंजर ने बताया कि शनिवार शाम राख बंधे से ओवरलोड़ राख लेकर एक बल्कर रेणुकूट की ओर जा रहा था नेमना जंगल मे चढ़ाई न चढ़ पाने की वजह से वह वाहन बैक होकर पीछे भागने लगा इसी बीच चालक ने सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर राख गिराने लगा था।इस दौरान वन कर्मियों ने चालक को राख गिराने से मना भी किया बावजूद भारी मात्रा में चालक ने राख डंप कर दिया।रेंजर ने बताया कि केमिकल युक्त प्लांट की राख उड़ कर वन संपदा बर्वाद कर रही है राख परिवहन में लगे वाहन चालक रेंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जंगल मे राख गिरा कर भाग जाते हैं जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है साथ ही पर्यावरण दूषित होने से जंगल बर्वाद हो रहा है उन्हों ने चेताया कि अगर फिर किसी वाहन चालक ने जंगल मे राख गिराया तो वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।