वाराणसी हरिशंकर सिंह ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, दिया 70 हजार की लॉ-बुक्स, कहा लॉ-बुक्स बार में देना चाहिए जिससे अधिवक्ता पढ़ कर ज्ञान अर्जित कर सके*
वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन सदर में मंगलवार को बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया। तहसील बार के अध्यक्ष अधिवक्ता रविंद्र यादव तथा महामंत्री सुरेंद्र कुमार तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा हरिशंकर सिंह का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा तहसील बार के पदाधिकारीयों ने अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओ को भारत का संविधान का प्रेइम्बुत देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर हरिशंकर सिंह ने 70 हजार रुपए की लॉ-बुक्स बार को दिया। उन्होंने कहा की बार कौंसिल की संपत्ति को बार एसोसिएशन में देना चाहिए। लेकिन कुछ भाई लोग लॉ-बुक्स पर अपना फोटो छपवाकर व्यक्तिगत रूप से बांट रहे हैं जो उचित नहीं है, क्योंकि जब बार एसोसिएशन में लॉ-बुक्स दिया जाएगा तो आम अधिवक्ता इसका लाभ उठायेंगे, उसको पढ़ेंगे और ज्ञान अर्जित करेगे।लॉ-बुक्स को व्यक्तिगत देने पर वह व्यक्ति माना जाएगा, लाइब्रेरी के उद्घाटन व सम्मान समारोह में वाराणसी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्तागण महिला अधिकतागण भी मौजूद रही। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय, जय श्री राम, संजीव श्रीवास्तव, अर्जुन पंडित, जयश्री पाठक, सौम्या, मीरा यादव, विशाल यादव सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
⚡️क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी