Sonbhadra Rep:युवती से शादी का झांसा व दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने व उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस को थी। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव ने टीम के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पति का देहांत कुछ साल पहले हो गया। उसके बाद उसके अकेलेपन का फायदा पास के ही गांव का जाहिद खान उठाने लगा। पीड़ित महिला ने बताया कि जाहिद खां ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। झांसा देकर वह इसी तरह से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। मामले को किसी से उजागर न करने की धमकी भी दे दी। महिला ने हिम्मत जुटाकर घटना की सूचना पुलिस को दी थी। घोरावल पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जुड़िया गांव के रहने वाले आरोपित जाहिद खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी और मामले की विवेचना कर रही है। आरोपित जाहिद खान को जुड़िया तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।