जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मोराही की टीम बनी विजेता ,
![](https://crimejasoos.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0082.jpg)
मुस्तकीम खान/घोरावल /सोनभद्र)
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय ग्राम पंचायत में शुक्रवार को हुए जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मोराही की टीम विजेता रही। बताते चलें कि इस कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा क्षेत्रीय प्रतिभावान युवाओं के उत्साह वर्धन हेतु प्रत्येक प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हैं। इसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को मेडल निर्धारित ड्रेस व मैन ऑफ द मैच आदि दिया जाता है।शुक्रवार को हुए जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम लीग मैच मोराही व सिद्धी के बीच खेला गया। जिसमें मोराही ने टास्क जीतकर बल्लेबाजी किया। जो निर्धारित 10 ओवर में 110 रन 7 विकेट पर बनाया। वहीं सिद्धी की टीम 99 रन 6 विकेट 10 ओवर में बना पायी। इस तरह से मोराही की टीम 11 रन से विजयी रही। वहीं मैन आफ द मैच दीपक वर्मा रहे।
इस अवसर पर विजेता को मैन ऑफ द मैच गोविंद धर द्विवेदी ने देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिषेक धर दीपक शर्मा,नीखिल धर आदि उपस्थित रहे। संचालक राम केश ने किया।