उत्तर प्रदेशसोनभद्र

राजकीय आईटीआई स्कूल दुद्धी के प्रधानाचार्य सहित 23 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया ||

।सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र | निफा और उम्मीद फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 13.12.2024 को राजकीय आईटीआई स्कूल दुद्धी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया | जिसकी अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने 23 लोगों के साथ रक्तदान करके मानवता की एक मिसाल पेश किया | जिन्हें सीएचसी दुद्धी की टीम द्वारा टी शर्ट एवं निफा के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अफ़सार रजा़ ने बताया कि रक्तदान शिविर मे कुल 27 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिनमे से 23 रक्तवीरों ने रक्तदान किया | उनमे रविंद्र पटेल ( प्रधानाचार्य), विनोद कुमार यादव (अनुदेशक) मनोज कुमार सैनी (अनुदेशक) विनय कुमार ,अभिजीत कुमार शर्मा ,संजय यादव, रविदास, सुरेंद्र कुमार ,अंगद लाल, सलमान, अमित कुमार, शुभम कुशवाहा, सूरज, रितेश ,अंकित, श्यामानंद , ऋतिक ,जीवन दास, आकाश सैनी, रंजन कुमार, आकाश यादव ,अंशुल ,जिज्ञासु शामिल रहे | आपको बता दें कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचाने का पुनीत कार्य संभव हो पता है, जो मानवता के लिए एक मिसाल साबित होता है | कार्यक्रम मे रक्त केंद्र प्रभारी डॉ० कुमार करूणानिधि, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार तिवारी, मिर्जापुर मंडल के लैब टेक्नीशियन अमित कुमार पटेल, प्रवेश कुमार, मनीष कुमार, रामकुमार गुप्ता (पी.आर.ओ)रहे | जबकि संस्था के कार्यदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button