बारिश के दौरान जर्जर कच्ची का घर गिरा,हजारों रुपये की क्षति
बारिश के दौरान जर्जर कच्ची का घर गिरा,हजारों रुपये की क्षति
सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी)दुद्धी विकास खण्ड के जोरुखाड़ गांव में बुधवार को बारिश के दौरान एक कच्ची का घर भरभरा कर गिर गया।जिसमें रखा हजारों रुपये का खाद्य पदार्थ छतिग्रस्त हो गया।जानकारी के अनुसार दुद्धि ब्लॉक के जोरुखाड़ गांव निवासी पपु पुत्र लक्छुमन घसिया का एक खपरैल का कच्चा घर था।जिसमे अपने पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता है।बताया जा रहा है कि उक्त खपरैल का घर काफी पुराना तथा मरम्मत के अभाव में पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुका था।जो बुधवार को सुबह हल्की बारिश के दौरान भरभरा कर गिर गया।सहयोग अच्छा था कि उस वक्त घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थे।अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
गृह स्वामी पपु घसिया ने बताया कि घर मे रखा चावल,दाल,गेहूँ, अरहर,टिल, समेत अन्य खाद्य पदार्थ मिलाकर करीब बीस हजार रुपये की छत्ती बताई जा रही है।पीड़ित के साथ ही ग्राम प्रधान बृजकिशोर ने छेत्रिय लेखपाल तथा उपजिलाधिकारी दुद्धि का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पीड़ित को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।