उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*राज्यपाल ने की सोनभद्र में विकास कार्यों की समीक्षा*

सोनभद्र 

*सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत कवर करने पर जोर*

*टी0बी0 मरीजों के इलाज और पोषण के लिए विशेष पहल पर चर्चा*

*युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाये जाने पर जोर*

*स्वच्छता, शिक्षा और बुनियादी सेवाओं के सुधार पर चर्चा*

*आयुष्मान कार्ड अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश*

*आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र किट वितरण के निर्देश*

*स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और वैक्सीनेशन पर जोर*

 

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज सोनभद्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन, और अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की। राज्यपाल जी ने अधिकारियों को मृत्यु दर कम करने और आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने और लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव खत्म करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने, प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने, ग्राम पंचायतों में आयोजित मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाने, सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करती हैं, और इसे प्रभावी रूप से लागू करना आवश्यक है।
राज्यपाल जी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को पोषण पोटली का अधिकतम वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए सीएसआर मद, एनजीओ और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मरीजों को जल्द स्वस्थ करने के प्रयास तेज करने पर जोर दिया।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के 941 आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट का वितरण किया जा चुका है। राज्यपाल जी ने शेष केंद्रों पर भी शीघ्र किट वितरण सुनिश्चित कराने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पोषण और विकास के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देष दिया।
उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने, जिले में मौजूद औद्योगिक इकाइयों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने, आजीविका मिशन के तहत सफल स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचारित किये जाने का भी निर्देष दिया। राज्यपाल जी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा।
बैठक में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा विभाग को योजनाओं के तहत बच्चों के नामांकन और सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। स्वच्छता, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं में सुधार की समीक्षा की गई। किसानों को योजनाओं से जोड़ने और फसल प्रबंधन में सहायता देने के निर्देश दिए गए। रोजगार सृजन और जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button