उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी में व्यापारी और प्रशासन के बीच जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ||

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र । जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर बुधवार को नगर के तुलसी निकेतन होटल मे व्यापारी और प्रशासन के बीच  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे |
कार्यक्रम मे विद्युत उपखंड दुद्धी के अधिशासी अभियंता तीर्थराज ने व्यापारियों को बिजली संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और सरकार द्वारा दिए जा रहे “एकमुश्त समाधान योजना” का लाभ उठाएं। साथ ही, नगर मे बिजली विस्तार कार्य मे सहयोग की अपील की।वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी.एस. मंडलमूर्ति ने व्यापारियों से अपील की कि वे खाद्य पदार्थों मे मिलावट न करें और अपनी दुकान का पंजीकरण एवं लाइसेंस अनिवार्य रूप से कराएं।
आगे श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार ने व्यापारियों को नाबालिग बच्चों से काम न कराने की हिदायत दी। उन्होंने श्रमिक पंजीकरण और श्रम विभाग मे अंशदान का महत्व समझाया। उन्होंने व्यापारियों को पेंशन बीमा योजना का लाभ लेने की सलाह दी, जिसमें 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार प्रति माह पेंशन और मृत्यु उपरांत पत्नी को आधा पेंशन मिलेगा।
एडीओ जीएसटी ताराचंद उपाध्याय ने कहा कि व्यापारी अपने फर्म का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराएं और टैक्स का भुगतान समय पर करें। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के टैक्स का बड़ा हिस्सा देश के विकास मे लगता है।
बाट माप अधिकारी अभिषेक रंजन ने व्यापारियों को 1 जनवरी 2025 से डिजिटल नापतोल रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी। कुटीर उद्योग से जुड़े व्यापारियों को दलालों से सावधान रहने और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने की जानकारी दी गई।इस मौके पर दुद्धी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ,सचिव जसवंत कुशवाहा, भोला आढ़ती, संतोष जायसवाल, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, गणेश जौहरी, मुन्नी लाल जायसवाल, अनिल कुमार हलवाई, मिंटू जायसवाल ,अशोक कुमार अग्रहरि ,महेंद्र सिंह अग्रहरि, दिनेश आढ़ती सहित सैकड़ों की संख्या मे व्यापारी बंधु मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button