उत्तर प्रदेशसिंगरौलीसोनभद्र

आने वाले समय में सेपियेंट इंटरनेशनल अकादमी चितरंगी, अनपरा सहित सिंगरौली में शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित होगा – राजा कांतदेव सिंह

 

चितरंगी/अनपरा /सिंगरौली मप्र0

सेपियेंट इंटरनेशनल अकादमी में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव.

आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा आयोजकों के प्रति कृतज्ञता जताया.

विशिष्ट अतिथि राजा कांतदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसका डिविडेंट जीवन पर्यंत मिलता है। उन्होंने कहा कि माँ से बड़ा कोई गुरु नहीं होता। नारी व विद्वान का सदैव सम्मान होना चाहिए। विद्या को उन्होंने धन, सम्पत्ति एवं अस्त्र शस्त्र से अधिक बलशाली बताया.

सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हायर सेकंडरी स्कूल सेपियेंट इंटरनैशनल अकादमी द्वारा शनिवार, 21 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में भव्य साज सज्जा के साथ वार्षिकोत्सव समारोह ‘सक्सेस’ मनाया गया। भारत की विविध उपलब्धियों, विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, सामाजिक, वैज्ञानिक व मानवीय प्रेरक विषयों पर आधारित इस कार्यक्रम को नारी केन्द्रित रखा गया था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला सिंह ‘रानी साहिबा’ रहीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय राजा साहब श्री कांत देव सिंह जी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी, पूर्व विधायक श्री रामलल्लू बैस जी व युवरानी स्वास्तिका सिंह रहीं।.

विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों में रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन श्री एस डी सिंह, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, से नि महाप्रबंधक आर‌एन सिंह, से नि लीगल मैनेजर जीपी सिंह, भाजपा जिला संयोजक आईटी विभाग/ सोशल मिडिया श्री सुरेश गिरि, समाजसेवी नरेंद्र सिंह, पार्षद ननि शेखर सिंह, केसी जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुरुवंशी, मंडल प्रभारी भूपेंद्र गर्ग, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, इकोल इंटर नेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती बिंदू श्रीवास्तवा जी और उनकी टीम साथ ही क्षेत्र के समाज सेवी और राजनेता उपस्थित रहे। आयोजन की सूत्रधार श्रीमती अमृता सिंह व राजलक्ष्मी सिंह रहीं। अध्यक्षता विद्यालय कमेटी के चेयरमैन एस पी सिंह जी और एम पी सिंह जी ने की एवं संयोजक अमन वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन एमपी सिंह रहे.

बच्चों के प्रदर्शन से बंधे रहे दर्शक

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिकोत्सव की प्रथम प्रस्तुति श्रीगणेश वंदना से लेकर बच्चों का समूह नृत्य, बिजली, पानी बचाने व स्वच्छता का संदेश देते नृत्य नाटिका, चंद्रयान की सफलता पर दी गई प्रस्तुति, संस्कारों पर जोर देता तथा आधी आबादी को स्वयं की शक्ति को पहचानने की प्रेरणा देता छात्रा का भाषण, उपलब्धियों को बताती कव्वाली, केरल, हिमाचल, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात के लोक नृत्य, नशा मुक्ति नाटक, बॉलीवुड रेट्रो सहित सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक रहीं

कार्यक्रम के अंत में शिक्षा, खेल एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के पूर्व उपस्थित सभी जनों ने एक प्रसिद्ध गीत ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…जीना इसी का नाम है’ को समूह में गाया। राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button