एनटीपीसी विंध्याचल में एनआर रीजनल स्पोर्ट्स मीट 2024 का किया गया शुभारंभ

विन्ध्यनगर/विंध्याचल/सिंगरौली,,
एनटीपीसी विंध्याचल में 2024 का एनआर इंट्रा रीजनल स्पोर्ट्स मीट वॉलीबॉल और लॉन टेनिस टूर्नामेंट एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश का परिचय दिया।
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस) श्री ए जे राजकुमार, ग्रीन केमिकल्स के महाप्रबंधक श्री सुजय कर्मकार, मानव संसाधन प्रमुख श्री राकेश अरोड़ा और डीपीएस के प्रिंसिपल श्री जनार्धन पाण्डेय सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मीडिया के सदस्य और अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राजशेखर पाला ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए की। इसके बाद, श्री संजीब कुमार साहा और डॉ. बीसी चतुर्वेदी ने खेल प्रतिज्ञा का संकल्प लिया, जिससे टीमों में खेल भावना और एकजुटता का संचार हुआ। इस दौरान एक शानदार केक काटने और गुब्बारे उड़ाने की गतिविधि का आयोजन किया गया, जो प्रतियोगिता की भावना और आशा का प्रतीक बनी।
डीपीएस स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक आकर्षक खेल-थीम पर आधारित नृत्य ने दर्शकों का दिल जीता, जो खेलों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभों को प्रदर्शित कर रहा था।
इस टूर्नामेंट में 5 टीमों (विंध्याचल, रिहंद, सिंगरौली, दादरी और मेजा) की लॉन टेनिस के लिए और 8 टीमों (विंध्याचल, रिहंद, सिंगरौली, दादरी, मेजा, उंचाहर, और फरिदाबाद) की वॉलीबॉल के लिए प्रतियोगिता होगी।
एनटीपीसी के इतिहास में यह स्पोर्ट्स मीट एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में सामने आई है, जो टीमवर्क, समर्पण और खेल भावना के साथ एनटीपीसी के गौरव को और बढ़ाएगी।