सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले सात आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रेणुसागर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनपरा/ सोनभद्र l सोनभद्र पुलिस के तेज तर्रार दरोगा रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने रेणुसागर पावर डिवीज़न की सुरक्षा मे रत सुरक्षा कर्मियों के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले सात आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर पकडकर क़ानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अराजक तत्वों को सन्देश दे दिया है कि क्राइम करने वाले किसी भी सूरत मे बक्शे नहीं जायेंगे l बता दे कि शनिवार की शाम कोयला लदे ट्रेलर चालक युद्विष्ठिर अपने वाहन को ओवर टेक कर आगे ले जाना चाहता था जिस पर रेणुसागर परियोजना की सुरक्षा मे रत एसआईएस के सुरक्षा कर्मियों से चालक की कहा सुनी हो गई आरोप है कि चालक ने फोन कर अपने साथियो को बुलाकर सुरक्षा गार्डों की जमकर पिटाई कर दी जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया घटना मे
आशीष कुमार तिवारी को गंभीर चोटे आयी हैं। जिसे उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं। पीड़ित सुरक्षा कर्मी सोनू पांडेय की तहरीर पर रेणुसागर चौकी इंचार्ज ने धारा 307 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपितों की तलाश मे जुटे थे l घटना के 24 घंटे के अंदर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने हत्या के प्रयास में नामजद अभियुक्त शंभू यादव पुत्र गेना यादव,सनी यादव पुत्र शंभू यादव
,छोटू यादव उर्फ सौरभ यादव पुत्र शंभू यादव,नीतीश कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव,जितेंद्र कुमार यादव पुत्र श्रवण यादव,
अंकित कुमार यादव पुत्र इंद्रदेव यादव, युधिष्ठिर गिरी पुत्र रामाश्रय गिरी
निवासी अनपरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 17 रामनगर रेनू सागर को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया l रेणुसागर पुलिस के त्वरित कार्रवाई की लोगो ने की सराहना l