उत्तर प्रदेशसिंगरौलीसोनभद्र

एनटीपीसी विंध्याचल मे जेम की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र 2024 का शुभारंभ

विन्ध्यनगर/विंध्याचल/सिंगरौली ,,

एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 30.12.2024 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के सभागार में किया गया । यह 7 दिवसीय कार्यशाला दिनांक 30.12.2024 से 04.01.2025 तक मई-जून-2024 में जेम कार्यक्रम के तहत एक महीने की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में आस-पास के 22 गाँवों के 13 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की 110 बालिकाएँ भाग ले रही है।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर एनटीपीसी गीत के माध्यम से किया गया। इस कार्यशाला मे ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में जेम की बच्चियों द्वारा सीखे गए विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य और शारीरिक स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी सप्ताह भर चलने वाले कार्यशाला के दौरान दिया जाएगा।

कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला मे भाग लेने हेतु बधाई दी गई एवं सप्ताह भर चलने वाले कार्यशाला मे सिखाये जा रहे बातों को अपने जीवन मे अपनाने हेतु प्रेरित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(आर एल आई) श्री त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्या(सुहासिनी संघ) श्रीमती पाला, उप महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा, महासचिव(सुहासिनी संघ) श्रीमती शिल्पा कोहली, उप प्रबन्धक(योजना एवं प्रणाली) श्री फर्जन्द हुसेन, कार्यपालक(सीएसआर) श्री निखिल जायसवाल एवं मानव संसाधन टीम के साथ-साथ एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जेम के शीतकालीन सत्र की कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button