उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अंकुर सिंह बने भाजपा करमा मंडल अध्यक्ष
मुस्तकीम खान,
सोनभद्र
करमा भाजपा मण्डल के मंडल अध्यक्ष का चुनाव गहमा गहमी के बीच समापन्न हुआ.अंकुर सिंह को पार्टी स्तर से चुना गया.
जिला भाजपा कार्यालय जारी विज्ञाप्ति के बाद चर्चाओ पर विराम लग. युवा कर्मठ जुझारू नेता को पाकर करमा मंडल मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर मंडल कार्यकर्त्ता से कहा की पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है. उसे निर्बाहन करना हम सबकी जिम्मेदारी है. हम सभी को मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा.