उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra crime:सुसराल में संदिग्ध परिस्थितियों में दामाद की मौत
सोनभद्र:जुगैल कुंडवा नल के पास एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताया जा रहा है मृतक युवक की शिनाख्त रामपाल साकेत बताया जा रहा है वह अपने ससुराल में आया था झांसी जिला का रहने वाला है लसराई मध्य प्रदेश में उसकी ससुराल है मृतक रामपाल की पत्नी अपने मायके में ही रहती है मृतक रामपाल साकेत के साला आदित्य साकेत ने बताया कि हमारी बहन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है और यहीं पर रहती है मृतक रामपाल एक मां पहले से अपने ससुराल में रह रहा था कुडारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया है मौके पर जुगैल पुलिस पहुंचकरअग्रिम कार्रवाई मे जुट गए