उत्तर प्रदेशसोनभद्र

परिक्षेत्र में जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) चिकित्सालय खोला जाएंगा।

औड़ीमोड़ से हाथीनाला तक सड़क को लेकर उपज रही समस्या को लेकर फोरलेन बनाने के लिए मुख्यमंत्री से विस्तार्पूरवक चर्चा कर समस्याआें को अवगत कराकर जल्द ही इसका निराकरण कराया जाएंगा।

अनपरा (सोनभद्र): परिक्षेत्र में जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) चिकित्सालय खोला जाएंगा। औड़ीमोड़ से हाथीनाला तक सड़क को लेकर उपज रही समस्या को लेकर फोरलेन बनाने के लिए मुख्यमंत्री से विस्तार्पूरवक चर्चा कर समस्याआें को अवगत कराकर जल्द ही इसका निराकरण कराया जाएंगा।
उक्त विचार प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को अनपरा के दामिनी अतिथि गृह में व्यक्त की। कहा कि यहां बहुतयात संख्या में संविदा मजदूर विभिन्न कोल व तापीय परियोजनाआें में कार्यरत हैं। उनके हित में परिक्षेत्र में ईएसआइसी चिकित्सालय का होना बेहद आवश्यक हैं। मंत्री ने मौके पर मौजदू संबंधित अधिकारियों को इस पर पहल कर तत्काल खोले जाने की कवायद करने का निर्देश दिया।मंत्री ने बताया कि चिकित्सालय खोले जाने के लिए रेणुसागर पावर डिविजन की आेर से भूमि मुहैया कराएं जाने को कहा गया हैं। मंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीय दौरे पर सभी जगह लोगों ने सड़क व पटरी की दुर्दशा तथा आएदिन लग रहे जाम की समस्या को अवगत कराया। जिसकों मंत्री ने गंभीरता से लेते हुये कहा कि औड़ीमोड़ से फोरलेन बनाने की बेहद आवश्यकता हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही फोरलेन बनाने की कवायद शुरू कराया जाएंगा। सभी विधानसभा में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएं। अटल आवासीय महाविद्यालय को समय से सत्र शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिये। कहा कि जनहित से जुड़ें सभी कार्यों को पारदर्शिता के साथ समय से पूरा किया जाय। किसी भी कार्य में लापरवाही अक्ष्मय हैं। आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत मजदूरों के शोषण पर कहा कि ठेका प्रथा जल्द ही समाप्त किया जाएंगा। मजदूरों की नियुक्त सरकार की आेर से करने की कवादय की जा रही हैं। जिससे मजदूरों का शोषण नही किया जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button