दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा कम्बल वितरण
सोनभद्र/अनपरा। दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे सामाजिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाटी के टोला बोदरहवा में कड़कड़ती ठंड से निजात दिलाने के लिए बीते 9 जनवरी को ग्रामीणो को कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि दिशिता महिला मंडल अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह सजग है और ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व सहयोग के लिए सदैव प्रयासरत है। इस आयोजन में बोदरहवा गाँव के 101 वृ़द्ध, विधवा व विकलांग ग्रामीणो को कम्बल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, रीतु हर्षवर्धन, रीतु दबे, सुजाता पाण्डेय, विभा सिंह, कौरवी मिश्रा, रेनु खुराना, नूतन सिंह, सविता चौबे, रंजनी रुगंटा एवं अन्य सदस्याऐं प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल की सचिव कविता श्रीमाली सहसचिव तुलिका श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ग्रामीण वासियों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर पाटी के ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद भूतपूर्व प्रधान कमला प्रसाद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कम्बल पाकर ग्रामीणों में अपार हर्ष था।