Sonbhadra breaking:कल जिले में मुख्यमंत्री योगी का हो सकता है आगमन, तैयारी में जुटा प्रशासन

कल जिले में मुख्यमंत्री योगी का हो सकता है आगमन, तैयारी में जुटा प्रशासन
सोनभद्र:सीएम योगी आदित्यनाथ का कल जनपद सोनभद्र के डॉयट परिसर में आगमन हो सकते है, जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। हालांकि अब तक प्रोटोकॉल नहीं आने से अधिकारी भी पशोपेश में हैं लेकिन अधिकारी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहते।
आज जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सदर विधायक भूपेश चौबे सहित अधिकारियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
कल मुख्यमंत्री दिन में तीन बजे आना संभावित है और वह जिले में एक घंटे से अधिक समय तक समय बिताएंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो सोनभद्र आगमन के दौरान मुख्यमंत्री घोरावल विधानसभा क्षेत्र के कोलिया घाट में सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के साथ ही यूपी और एमपी को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित पुल का लोकार्पण करेंगे साथ ही जिले के विकास का अन्य कामों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण भी करेंगे।