उत्तर प्रदेशवाराणसीसोनभद्र
पूर्व सांसद वाराणसी डा. राजेश मिश्रा की गाड़ी जौनपुर में दुर्घटनाग्रस्त ।
एम एस हशन
वाराणसी,,पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्रा की गाड़ी जौनपुर में दुर्घटनाग्रस्त ।
पूर्व सांसद वाराणसी एवम कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजेश मिश्रा का लखनऊ जाते हुए सुबह बदलापुर ( जौनपुर)में एक्सीडेंट हो गया | बदलापुर थाना क्षेत्र के मुकुंद गांव में हाईवे से नीचे गाड़ी पलटने के कारण दुर्घटना हुई , उन्हें सदर अस्पताल जौनपुर ले जाया गया ।
डाक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं ,उन्हें सर व पैर में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया । उनका ईलाज वाराणसी के ‘दी न्यूरो सिटी ‘अशोक नगर(लक्ष्मी मंदिर के पास)पंचकोशी रोड,पांडेयपुर में चल रहा है।