उत्तर प्रदेशसोनभद्र

Sonbhadra crime: बड़ी कामयाबी पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़,दो बदमाशों को लगीं गोली,लूट कांड में थे सम्मिलित

3/4 जनवरी 2025 को घटित लूट की घटना से सम्बन्धित रुपये 25000-25000/- के इनामिया दो बदमाशों द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस पर फायर

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल होने के संबंध में

सदर कोतवाली क्षेत्र के 17 जनवरी की रात्रि में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश जिन्होंने दिनांक 3/4 जनवरी 2025 को सुकृत क्षेत्र में ट्रक चालक से लूट की वारदात की थी जो रुपये 25000-25000/- के इनामिया हैं, आज रॉबर्ट्सगंज से हिन्दुआरी की तरफ जा रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश मोटर साइकिल से हिन्दुआरी ओवर ब्रीज पार करके नीचे से उतरकर हिनौता गांव की तरफ भागने लगे की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी, दोनों बदमाश उठकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों की पहचान साहिल यादव निवासी गौरा कला थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व राहुल यादव निवासी मेहगवां थाना राजातलाब जनपद वाराणसी के रुप में हुयी। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर,दो अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस, एक अदद पल्सर मोटर साइकिल, दो अदद मोबाइल फोन व लूट का नगद 16500/- रुपये बरामद हुआ। घायल दोनों बदमाशों को तत्काल ही जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र इलाज हेतु भेजा गया। फिल्ड यूनिट व उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम का विवरण– प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय, चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे,आशुतोष राय प्रभारी चौकी हिन्दुआरी,बृजेश पाण्डेय प्रभारी चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button