उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra Accident:पोल से टकराई कार, कार सवार युवक की मौत

सोनभद्र:बीती रात रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र ऊंचडीह के पास पोल से टकराने से कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लसड़ा गाँव निवासी निर्जेश देव पाण्डेय (24वर्ष) पुत्र विनोद देव पाण्डेय अपने एक दोस्त के साथ कार से घोरावल से रॉबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। जैसी ही वह ऊंचडीह गाँव के पास पहुँचा तभी सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।