दुद्धी तहसील सभागार मे स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को मिला घरौनी प्रमाण पत्र ||

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय दुद्धी तहसील सभागर मे आज शनिवार को स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इसके साथ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुल 22 ग्राम पंचायतों मे कुल 409 घरौनी प्रमाण पत्रों का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसी एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार , विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व श्रवण गोंड ने संयुक्त रूप से माँ सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वल्लित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीएसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने कहा कि सरकार ड्रोन कैमरे के तहत सर्वे कराकर ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र दे रही है ,यह घरौनी प्रमाण पत्र आपके मालिकाना हक का प्रमाण होगा।उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ देशवासियों के लिए विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है ।
इसके लिए मैं यहां के अधिकारियों को बधाई देता हूँ। यहां भूमिहीनों को वनाधिकार के तहत भूमि के पट्टे भी दिए जा रहे है और उन्हें खतौनी भी दिया जा रहा है ।किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान निधि भी नियमित दिया जा रहा है।
विशिष्ठ अतिथि श्रवण गोंड ने कहा कि लोगों को रहने का स्वामित्व होना चाहिए इसके तहत सर्वे कराकर जो जहां रह रहा है उसके नाम से स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण किया जा रहा है ,इससे यह लाभ होगा कि इससे बैंकों से ऋण लेने में सहूलियत मिलेगी । अब तक पूरे इस तहसील में 306 गांवों के 2733 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र मिल चुका है और आज के कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के 22 गांवों में 409 लोगों को वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम का समापन करते हुए उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री जी की कल्पना थी कि जिनके पास रहने की भूमि नही है उन्हें भूमि दी जाए और उसका अधिकार भी दिया जाए ।विवादों को खत्म करने के लिए स्वामित्व योजना लाया गया है ।आपके पास घरौनी का कार्ड रहेगा तो आपको लोन लेने में सहूलियत रहेगी।इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया | कार्यक्रम का संचालन लेखपाल मकबूल आलम ने किया | इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव , नायब तहसीलदार , लेखपाल अनिता जायसवाल , मनोज मिश्रा , सुरेंद्र अग्रहरि , मनीष जायसवाल , पीयूष कसेरा , दीपक कुमार सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें |