केकराही प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच* का हुआ उद्घाटन

मुसर्किम खान/सोनभद्र आज 19 जनवरी 2025 दिन रविवार से केकराही प्रीमियर लीग उदघाटन मैच का आयोजन किया जा रहा है ।
और बड़े हर्ष के साथ आप को सूचित किया जाता है कि केकराही प्रीमियर लीग का प्रथम संस्करण केकराही क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में भव्य कैनवस क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 16 टीमें ही प्रतिभाग करेंगी जिसका एंट्री फीस 1500 रुपया होगा जिसमे आज उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ प्रसन्न पटेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति कर्मा केकराही प्रबंधक निर्देशक पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी , जे एस पी महाविद्यालय ।
और विशिष्ट अतिथि माननीय बिपिन तिवारी काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी ।राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, प्रवक्ता हंस वाहिनी इण्टर मीडिएटर कालेज, कसया कला,ओमप्रकाश केशरी प्रोपराइटर बालाजी ट्रेडर्स , जी एम सिंह अधीक्षक इन्द्र प्रताप बिटीसी कालेज कसया कला, राकेश सिंह,प्रधानाअध्यापक सरस्वती जूनियर हाईस्कूल ककराही,अर्पित कुमार दुबे प्रबंधक न्यू उपकार हॉस्पिटल एवम अनशन पैथोलॉजी ककराही, उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा, विशाल इंटरप्राइजेज विशाल केशरी के साथ कमेटी सरक्षक ग्राम प्रधान ककराही रामचन्द्र प्रजापति,रंजीत केशरी प्रोपराइटर बालाजी ट्रेडर्स साड़ी एण्ड गार्मेंट्स, विवेक मिश्रा, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ ककराही व मण्डल महामंत्री भाजपा,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल( पप्पू) लाला पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मौर्या, सचिव जगदीश मौर्या(जेडी मौर्या) तुसार श्रीवास्तव, आयोजक केकराही प्रीमियर लीग कमेटी संजीव पटेल बीडीसी, सागर बीडीसी, मिथिलेश दूबे, सुनील मोदनवाल (विक्की) प्रोपराइटर माँ शारदा फर्नीचर एण्ड सोनी डीजे एंड मोबाईल विक्रेता,आरिफ़ अन्सारी, राजू जायसवाल, राकेश यादव मोहित जायसवाल, अखिलेश कुमार धर दूबे, सतीश विश्वकर्मा, विकाश नेता,निर्भय, रोहित, मोहन मिश्रा, अजित, गोलू यादव,आर्यन, कार्तिक, ऋतिक, चंदू, समस्त KPLकमेटी आदि उपस्थित रहेंगे आपको बताते चलें कि फाइनल विजेता टीम को ₹21000नगद पुरस्कार एवम आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा उप विजेता टीम को₹11000नगद एवम आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा मैन ऑफ द सिरीज कूलर दिया जाएगा, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को होमथिएटर दिया जाएगा,