उत्तर प्रदेशसोनभद्र

हिण्डालको रेनूसागर आत्मनिर्भर बनाने में सी.एस.आर. का योगदान सकारात्मक है – भरत गोयनका

 

कोई भी व्यक्ति स्वावलम्बी बनकर ही समाज और राष्ट्र का कल्याण कर सकता है-आर पी सिंह

हिण्डालको रेनूसागर ने ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजना के तहत 65 लाभार्थी को सामग्री किया वितरण

अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विकास के लिए विकसित एंव रोजगार परक योजनओं के तहत ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार एवं उन्हे स्वावलम्बी बनाना हेतु 65 लाभार्थी को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।इस जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत ग्राम रणहोर, लोझरा, परासी व गरबन्धा के लाभार्थियों ने प्रतिभाग लिया।

रेनुसागर में 21 जनवरी को आयोजित जन कल्याणकारी सामग्री वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये हिण्डालको के मुख्य वित्त अधिकारी भरत गोयनका द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन, नवयुवको को खेलकूद की सामग्री, किसानों को स्प्रेइंग मशीन और मेधावी छात्राओं को सोलर लैम्प वितरित कर उन्हे लाभाविन्त किया गया। । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिण्डाल्को रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में सकारात्मक योगदान रहा है।ग्रामीणों के उत्थान में हिण्डालको रेनुसागर उत्प्रेरक के रुप में कार्य कर रहा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को रेनूसागर के युनिट हेड आर.पी.सिंह. ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण विकाश विभाग संसाधन विहीन ग्रामीणों का समाजिक व आर्थिक उत्थान कर विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि कोई भी मनुष्य स्वावलम्बी बनकर ही समाज और राष्ट्र का कल्याण कर सकता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का संचालन कर रहे ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला तत्पश्चात जन प्रतिनिधि जोगेन्दर जयसवाल, राम सिंह एवं दशाराम द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हिण्डाल्को रेनुकुट के उपाध्यक्ष वित्त एवं वाणिज्य उज्जल केश, रेनुपावर के मानव संसाधन हेड शैलेश विक्रम सिंह, रेनुपावर के संचालन हेड मनीष कुमार जैन, विभू पात्रा, नवीन्द्र पाठक, सुरेश रुंगटा, श्याम सुंदर बियाला, सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में मानव संसाधन के हेड शैलेश विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञाप्ति किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button