राष्ट्र प्रथम के साथ मना पराक्रम दिवस

बीजपुर/सोनभद्र डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में पराक्रम दिवस बड़े हीं उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम डीएवी के प्राचार्य श्री राजकुमार ने प्रार्थना सभा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में राष्ट्र प्रथम को महत्व दिया। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। उन्होंने सर्वाधिक प्रतिष्ठित भारतीय सिविल सेवा को देश की आजादी के लिए त्याग दिया और स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ उनकाअमर उद्घोष है। प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से प्रेरणा लेकर राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें प्रणिता,प्रणव, अनामिका, प्रतीक्षा, आनन्द प्रभात, स्वास्तिक मिश्रा, अलंकृत, दिव्यांश, पल्लवी, अंजली आदि ने विशेष रूप से योगदान दिया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी को नमन किया। शिक्षक अरूण कुमार सिंह,हर्ष द्विवेदी,सर्वेश श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, हरीशचंद्र वर्मा एवं बबिता कन्नौजिया ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए नेताजी को नमन किया। आज के कार्यक्रम का संचालन शैलजा यादव ने किया।