दुद्धी बार संघ चुनाव का चुनाव कल , सचिव पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्रl दुद्धी मे बार संघ का संघटनात्मक चुनाव के लिये एल्डर कमेटी की तैयारी पूरी हो गई है | कल शुक्रवार 24 जनवरी को अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी | जिसमें 218 अधिवक्ता सदस्य ड्रेस कोड के साथ अपने सचिव पद के प्रत्याशी का चयन करेंगे | आपको बता दें कि इस बार केवल एकमात्र सचिव पद पर ही चुनाव होंगे l इस संबंध मे एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 24 जनवरी शुक्रवार को एक मात्र सचिव पद पर ही चुनाव होंगे क्योंकि इस पद पर दो नामांकन पत्र दाखिल हुए थे l तत्पश्चात मतों की गिनती होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी l चुनाव के अंतिम दिन दोनों प्रत्याशियों ने अपने जीत के लिए आज पूरे दिन अधिवक्ताओं से संपर्क बनाए हुए थे l इस दौरान सचिव पद के दोनों प्रत्याशी अधिवक्ताओं से मिलकर मतदान करने की अपील कर रहे हैंll सचिव पद पर राकेश कुमार और दिनेश कुमार दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं l दोनों प्रत्याशियों ने आज देर शाम तक अधिवक्ताओं के डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष मे मतदान करने का अपील किया | मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी शुक्रवार को मतदान के पश्चात मतगणना शुरू कर दी जाएगी | मतदान मे वही अधिवक्ता भाग ले सकेंगे जिनके पास सी ओ पी नंबर होगा और वे ड्रेस कोड के साथ आयेंगे l