Sonbhadra Accident:डीसीएम ने बाइक सवार फ़ाईनेन्स बैंक के कर्मचारी को रौंदा, मौत

घोरावल (सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के मुंगहरी माइनर के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया कि मुंगहरी के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार अभिषेक सिंह की मौत बुधवार की रात मे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभिषेक सिंह वाराणसी जिला राजा तालाब तहसील के कपसेठी थाना अंतर्गत बनकट गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना पुलिस को प्रवीन सिंह निवासी ग्राम बनकट, पोस्ट बनकट थाना कपसेठी तहसील राजातालाब जनपद वाराणसी ने दी। उन्होंने बताया कि अभिषेक सिंह पुत्र अभिनाथ सिंह निवासी ग्राम बनकट, पोस्ट बनकट थाना कपसेठी तहसील राजा तालाब जनपद वाराणसी जो घोरावल कस्बा स्थित दीवां रोड पर उत्कर्ष फ़ाईनेन्स बैंक शाखा में कार्यरत थे। जोकि रावर्टसगंज स्थित मेन ब्रान्च से बुधवार को कार्य पूर्ण कर घोरावल ब्रान्च पर रात 9 बजे वापस अपनी डिस्कवर बाईक से जा रहे थे। मुंगहरी माईनर के पास सामने से आ रही लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से डीसीएम गाडी के चालक ने अभिषेक सिंह को टक्कर मार दिया, जिससे अभिषेक सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगो ने 108 नम्बर पर सूचना दी। घायलावस्था मे अभिषेक सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया।
इस मामले में चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में प्रयुक्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। और मिली तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।