उत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonbhadra crime:अज्ञात लोगों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से किया हमला,मुकदमा दर्ज

सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी नीरज सिंह और पंकज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा है कि बुधवार की शाम को कुछ लोग लामबंद होकर आए और हमला बोल दिया। इससे व बुरी तरह से घायल हो गया। बीच बचाव करने आए निधि सिंह पर कार चढ़ाते हुए निकल गए, जिससे उनकी हालत गंभीर है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।