उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जीवन अनमोल है उसे बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी -आरपी सिंह

हिण्डालको रेनुसागर में सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह सम्पन्नप

 

अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनूसागर के तत्वाधान में रेनुसागर प्रेक्षागृह में बीते 31 जनवरी को विविध कार्यक्रमों के साथ सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात ट्रांसपोर्ट हेड लाइट व्हीकल मुकेश श्रीवास्तव ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने ट्रैफिक प्रबंधन के 6 ई सिद्धांत एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी, इवैल्यूएशन और इंगेजमेंट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन अनमोल है उसे बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है।काम के बाद काम के साथ, आपकी सुरक्षा आपके हाथ है।उन्होंने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें। तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके।वही खचाखच भरे प्रेक्षागृह के प्रांगण में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा रोड़ सेप्टी मॉडल,रेनुसागर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक ,रोड़ सेफ्टी फ़िल्म , गैलरी में लगे रोड़ सेफ्टी पोस्टर ,एवं सेल्फी प्वाइंट लोगों का आकर्षण केंद्र रहा है।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ,वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक माह चले रोड़ सेफ्टी के विविध कार्यक्रमों उत्कृष्ट योगदान करने वाले छात्रों,महिलाओं एवं कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप एक -एक पौधा देकर पर्यावरण पर चिंतन ही नही क्रियान्वयन की जरूरत का सन्देश दिया।इस अवसर पर हेड एचआर शैलेश विक्रम सिंह,हेड सेफ्टी अरबिंद कुमार विभागाध्यक्ष मानव संसाधन प्रणव सोनी,हेड आईटी ललित खुराना,आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह के आर संतोष सहित भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक,महिलाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।कर्यक्रम के अंत मे धन्यबाद ज्ञापित सेवानिवृत्ति कर्नल जयदीप मिश्रा ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश श्रीवास्तव एवं चंद्रा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button