उत्तर प्रदेशसोनभद्र
कनहर सिंचाई परियोजना को गति देने के लिए 50 करोड़़ रुपए की धनराशि हुआ जारी

सेराजुल हुदा
अमवार /सोनभद्र। दुद्धी तहसील मुख्यालय से मात्र 13 किमी की दूरी पर स्थित कनहर सिंचाई परियोजना के पुनिरिक्षण के उपरान्त 50 करोड़ रुपए निर्गत किए गए है ,जिससे सिंचाई परियोजना के रुके हुए काम पुनः शुरू हो जाएंगे । आपको बता दें कि 50 करोड़़ के जारी धन मे से 48 करोड़ रुपए निर्माण के मद मे और 2 करोड़ रुपए पुनर्वास पैकेज के मद मे शनिवार को ट्रेज़री पहुंचा है | उक्त जानकारी कार्यदायी संस्था के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने दी है।उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को परियोजना के सभी खंडों को धनराशि मिल जाएगी।धनराशि मिलते ही परियोजना के निर्माण कार्य को गति मिलने के साथ पुनर्वास पैकेज का वितरण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा |