Sonbhadra Accident:भीषण सड़क हादसा6लोगों की मौत,3 गंभीर

सोनभद्र:वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर तेज रफ्तार क्रेटा कार ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देर रात के समय हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही क्रेटा कार अचानक एक ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को चोपन अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही हाथीनाला और चोपन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है
यह हादसा हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज जारी और परिजनों को सूचित कर दिया गया है