महुअरिया गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मे 8 लोग हुए घायल ||

सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई। जिससे दोनों पक्षों के कुल 8 लोग घायल हो गए। जिसमे एक महिला कि गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मारपीट मे एक पक्ष के सत्यनारायण 38 पुत्र जवाहिर, जवाहिर 55 पुत्र स्व संतोषी, मनबस देवी 32 पत्नी सत्यनारायण सभी निवासी महुअरिया व दूसरे पक्ष से 55 धनराज प्रजापति 55पुत्र रामकिशुन, रामकिशुन 75पुत्र तिरपन, विकास 29 पुत्र गजरूप, उर्मिला देवी45 पत्नी गजरूप,पनबसवा देवी 45 पत्नी मेहीलाल सभी निवासी महुअरिया घायल हो गए। ऊक्त सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ से घायल मनबस देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज सीएचएस दुद्धी मे चल रहा है।